फतेह लाइव, रिपोर्टर.

झारखंड प्रदेश की हेमंत सोरेन सरकार मदरसा और मदर टेरेसा को समर्थन दे रही है यह बात बुधवार को घाटशिला मारवाड़ी धर्मशाला में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने कही. इस कार्यक्रम में विभिन्न दलों के 250 युवकों ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया. इस कार्यक्रम में पूर्व मंत्री भानु प्रताप शाही जिला परिषद सदस्य करण सिंह नवीन जायसवाल भी मौजूद रहे. शामिल होने वाले युवकों ने जय श्रीराम का उद्घोष कर और पार्टी का सांकेतिक चिन्ह गले में पहनकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.

इस मौके पर चंपई सोरेन ने कहा कि अगर आप इस उप चुनाव में बाबूलाल सोरेन की जीत सुनिश्चित करते हैं तो 1 वर्ष में जो डेमोग्राफी चेंज हुआ है. उसे फिर से वास्तविक स्वरूप में ले आएंगे. इससे पूर्व गालूडीह में बूथस्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में चंपई सोरेन ने भाग लिया.

इस कार्यक्रम में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी गोस्वामी शामिल हुए. कार्यक्रम में कत्ल विधानसभा उप चुनाव के लिए बाबूलाल सोरेन के नाम की आधिकारिक घोषणा भी की गई. साथ ही एक ही माला चंपई सोरेन बाबूलाल मरांडी, व बाबूलाल सोरेन को पहनाई गई.

इस कार्यक्रम में भाजपा की महिला नेत्री गीता मुर्मू, देवयानी मुर्मू, बबलू प्रसाद, चंडी चरण साहू, डॉ दिनेश आनंद गोस्वामी के साथ-साथ काफी संख्या में भाजपा नेता मौजूद रहे. इसके अलावा धालभूमगढ़ में भी बूथ सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें काफी संख्या में बूथ के कार्यकर्ता मौजूद रहे. यहां बाबूलाल सोरेन ने कार्यक्रम को संबोधित किया.

उन्होंने कहा कि हमें 11 नवंबर को भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करना है. इस मौके पर धालभूमगढ़ भाजपा के वासुदेव सिंह, अजय शाह के साथ-साथ काफी संख्या में बूथस्तरीय कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Share.
© 2026 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version