गहनडीह में जला सबर का घर, पहुंचे विधायक
रवि प्रकाश सिंह.
झारखंड में विलुप्त हो रही सबर जनजाति के प्रति घाटशिला के विधायक सोमेश चंद्र सोरेन कितने गंभीर हैं. इसका अंदाजा उस वक्त लगा जब सोमवार सुबह को घाटशिला प्रखंड के गहनडीह में राजू सबर का घर जलने की खबर उन्हें मिली. विधायक तत्काल राजू सबर के घर पहुंचे. उन्होंने राजू का हाल-चाल जाना और मदद का आश्वासन दिया.
मंगलवार को विधायक अपने कार्यकर्ताओं के साथ राजू सबर के घर पहुंच कर स्वयं अपने हाथों से यह वितरण का काम करेंगे. ठंड के मौसम में जले घर को देखकर राजू काफी मायूस था, लेकिन विधायक सोमेश चंद्र सोरेन के कदम पड़ते ही उसने राहत की सांस ली. इस संबंध में विधायक सोमेश चंद्र सोरेन ने बताया की कार्यकर्ताओं के खबर के आलोक में उन्होंने राजू सबर के घर पर जाकर उससे मुलाकात की.
राजू को हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा. विधायक के साथ राजू का हाल-चाल जानने विधायक प्रतिनिधि जगदीश भगत ,सोनाराम सोरेन, मुखिया तारामणि मुंडा, विकास मजूमदार, प्रफुल्ल हंसदा, सौरभ बोस,दमन माझी बाबूलाल मुर्मू अंकुर कावड़ी , सुशील मार्डी ग्राम प्रधान भादो मुर्मू उपस्थित रहे.


