घाटशिला की जनता विकास चाहती है, रोजगार चाहती है और स्थायी परिवर्तन चाहती है- सांसद

फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर के पास धालभूमगढ़ प्रखंड के मोहाली सोल में जनसभा का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य रूप से पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन, सांसद विद्युत वरण महतो, प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेश आनंद गोस्वामी, प्रदेश मंत्री नंदजी प्रसाद, सिद्धू कंहू के वंशज मंडल मुर्मू मुख्य रूप से उपस्थित थे. इस सभा में चंपाई सोरेन की तस्वीर हैरान करने वाली साबित हो रही है. आप भी देख सकते हैं. पूर्व मुख्यमंत्री होते हुए भाजपा सांसद के पीछे खड़े हुए. खैर इस सभा मेंसैकड़ो की संख्या में झारखंड मुक्ति मोर्चा छोड़ युवा भाजपा का दामन थामा.

पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने झामुमो पर बड़ा हमला बोला है. आरोप लगाया है कि झामुमो ने आदिवासियों को सिर्फ ठगा है, और झूठे वादों के सहारे सत्ता हथियाई है. झामुमो ने आदिवासियों की जमीन छीनी और फिर दावा किया कि वही आदिवासियों की हितैषी है. ये जनता को धोखा देना बंद करें झामुमो. भाजपा ही झारखंड के असली हित की बात करती है. उन्होंने यह भी याद दिलाया कि ओलचिकी भाषा को आठवीं अनुसूची में स्थान दिलाने का श्रेय भी भाजपा सरकार को ही जाता है. चंपाई ने कहा कि झामुमो सरकार ने ना तो रोजगार दिया, ना विकास.

राज्य की सड़कों से लेकर अस्पतालों तक बदहाली का आलम है. उन्होंने कहा कि भाजपा का लक्ष्य है सबका साथ, सबका विकास और जनता अब झूठे वादों से तंग आ चुकी है. पूर्व मुख्यमंत्री ने सभा में मौजूद कार्यकर्ताओं से भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि बाबूलाल सोरेन क्षेत्र के सच्चे सपूत हैं और जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे.

संबोधित करते हुए सांसद महतो ने लोगों से आगामी उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन के पक्ष में मतदान करने को कहा. सांसद ने कहा कि घाटशिला की जनता विकास चाहती है. रोजगार चाहती है और स्थायी परिवर्तन चाहती है. भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो सबका साथ-सबका विकास के संकल्प के साथ काम कर रही है. उन्होंने कहा कि बाबूलाल सोरेन जैसे कर्मठ और जमीनी नेता को जिताकर ही घाटशिला के विकास का मार्ग प्रशस्त करें.

सभा को संबोधित करते हुए पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर दिनेशानंद गोस्वामी ने कहा कि झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार धोखेबाज सरकार साबित हुई है यह सरकार झूठ की नीब पर टिकी है. चुनाव से पहले बड़े-बड़े वादे करती है, पर सत्ता में आने के बाद चुप्पी साध लेते हैं. पिछले 6 वर्षों में एक भी ठोस का विकास कार्य नहीं हुआ है. जनसभा मे कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल देखा गया. मौके पर जिला अध्यक्ष चंडी चरण साहू मंडल अध्यक्ष अनूप दास, प्रदीप महतो, समेत कई उपस्थित थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version