• झारखंड उदय न्यूज़ और किडजी के संयुक्त तत्वावधान में हुआ समारोह

फतेह लाइव, रिपोर्टर

झारखंड उदय न्यूज़ और किडजी फुलडूंगरी घाटशिला के संयुक्त तत्वावधान में 13वें विद्यादायिनी पूजा अवार्ड का पुरस्कार वितरण समारोह शनिवार शाम मऊभंडार महिला समिति के दुर्गापूजा मंडप में आयोजित हुआ. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आईसीसी के पूर्व उपहाप्रबंधक श्रवण कुमार झा उपस्थित थे. उन्होंने अपने संबोधन में इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि 13 वर्षों तक इस कार्यक्रम का आयोजन करना अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है. इसके अलावा, उन्होंने आयोजकों का आभार व्यक्त किया और कहा कि इस तरह के कार्यक्रम सरस्वती पूजा कमेटियों के उत्साहवर्धन में सहायक होते हैं. इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में मऊभंडार महिला समिति की अध्यक्ष आरती दत्त, सचिव रूबी सिंह, मऊभंडार मंदिर कमेटी के सचिव नवल सिंह, जूनबनी के उप मुखिया सूजन मानना और दैनिक जागरण के घाटशिला प्रभारी मंतोष मंडल भी उपस्थित रहे.

इसे भी पढ़ें Giridih : सिदो कान्हू क्रिकेट प्रतियोगिता का सफल समापन

घाटशिला और मुसाबनी के पंडालों को सम्मानित किया गया

कार्यक्रम में निर्णायक मंडली सदस्य डॉ. विनोद कुमार सिंह, जितेंद्र श्रीवास्तव और विमल कुमार द्वारा सरस्वती पूजा कमेटियों का चयन किया गया. इस दौरान 20 सरस्वती पूजा कमेटियों को प्रोत्साहन पुरस्कार और बेस्ट 3 पुरस्कार प्रदान किए गए. झारखंड उदय के प्रबंध निदेशक रवि प्रकाश सिंह ने कहा कि घाटशिला क्षेत्र के सरस्वती पूजा कमेटियों के उत्साहवर्धन और उनके कला कौशल को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से विद्यादायिनी पूजा अवार्ड की शुरुआत की गई थी, जो निरंतर जारी है. पुरस्कार पाने वाली सरस्वती पूजा कमेटियों में न्यू यूथ क्लब हेंडलजूड़ी, न्यू जूनियर स्टूडेंट क्लब काकड़ीसोल, ढलवा बॉयज क्लब, कुईलीसुता मुसाबनी, न्यू जूनियर बॉयज क्लब हेंडलजूड़ी और युवा एकता समिति हरिंदोकड़ी न्यू झारखंड यंग बॉयज क्लब दाहीगोड़ा घाटशिला शामिल थीं.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : केंद्र सरकार झुकी, लेकिन भरोसेमंद नहीं – कुलविंदर सिंह

भानु मानना की गीत प्रस्तुति रही आकर्षण का केंद्र

इस कार्यक्रम के दौरान घाटशिला के भानु मानना ने तीन गीतों की प्रस्तुति दी, जिससे कार्यक्रम का माहौल और भी भव्य हो गया. अंत में, विद्यादायिनी पूजा अवार्ड के आयोजकों ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर उनका सम्मान किया. घाटशिला और मुसाबनी के बेस्ट 3 पंडालों को पुरस्कार से नवाजा गया. घाटशिला के बेस्ट 3 पंडालों में मां दुर्गा क्रिकेट क्लब कासीदा, जगत जननी सरस्वती पूजा कमेटी मऊभंडार और न्यू गोल्ड डायमंड क्लब मऊभंडार को सम्मानित किया गया. मुसाबनी के बेस्ट 3 पंडालों में अमर बॉयज क्लब मुसाबनी नंबर 3, न्यू यंग स्टार क्लब पारुलिया मुसाबनी और जेंटल बॉयज क्लब मुसाबनी को पुरस्कार प्रदान किया गया.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version