फतेह लाइव, रिपोर्टर.

घाटशिला अंतर्गत सुनिल मार्डी ग्राम-किताडीह, भादुडीह, घाटशिला, जिला-पूर्वी सिंहभूम, झारखण्ड का स्थायी निवासी है. जहां उन्होंने स्थानीय लोगों के साथ घाटशिला एसडीओ सच्चिदानंद महतो और अंचल अधिकारी निसात अंबर को ज्ञापन देकर बताया कि विरा माझी के द्वारा प्लॉट सं०-936 के कुछ अंश में मेड़बन्दी कर खेती उपयोग भूमि को तैयार कर धान की खेती करता रहा, परन्तु उक्त 936 प्लॉट सं० में इन चार ब्यक्ति कैला माझी, दिकु माझी, मौरी माझी, रामदास माझी, के नाम से अंचल/अनुमण्डल/जिला के द्वारा बन्दोबस्ती दिया गया है।

यह भी पढ़े : Jamshedpur : डी किंग और कृष ने सावन माह में भक्तों के लिए तैयार किया धमाल मचाने वाला गीत, देखें – Video

वहीं सुनिल मार्डी और स्थानीय ग्रामीणों ने झारखंड भाषा भाषी मूल निवासी संघ के केंद्रीय संरक्षक महेंद्र मुर्मू की उपस्थिति में आवेदन देकर ज्ञात करवाया कि खेती जमीन तथा ग्रामीणों का खेल का मैदान के लिए उक्त प्लॉट का बन्दोबस्ती को रद्य करें, ताकि ग्रामीण तथा नामित व्यक्तियों के बीच कोई आपसी विवाद न हो।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version