- 20 जिलों से 700 खिलाड़ी पहुंचे ताम्र नगरी
फतेह लाइव रिपोर्टर
झारखंड सरकार युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है. यह बात शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कही. रामदास सोरेन मऊभंडार में शुक्रवार को आयोजित 18वीं सीनियर राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए थे. बता दें कि अनुमंडल के इतिहास में पहली बार प्रदेश स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता आयोजित किया जा रहा है. शिक्षा मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार स्कूली शिक्षा के साथ-साथ खेल और मनोरंजन के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. उन्होंने इस आयोजन के लिए आयोजन समिति के अध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह और आईसीसी के यूनिट हेड श्याम सुंदर सेठी के प्रति आभार प्रकट किया. उन्होंने संयोजन के लिए हर संभव सहयोग का भी आश्वासन दिया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : गुरू गोविंद सिंह जी महाराज के प्रकाश पर्व को समर्पित SIKH WARRIORS यू ट्यूब पर हुआ रिलीज़
इस मौके पर आईसीसी के यूनिट हेड श्याम सुंदर सेठी ने कहा कि यह हमारे लिए गौरव का पल है कि फुटबॉल और क्रिकेट के अलावा अब खो-खो का भी ताम्र नगरी में प्रदेश स्तरीय टूर्नामेंट हो रहा है. यहां के खिलाड़ी चयनित होने के बाद खो-खो के वर्ल्ड कप में भी शामिल होंगे. इस मौके पर आयोजन समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि इस आयोजन में प्रदेश के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन और आईसीसी के यूनिट हेड श्याम सुंदर सेठी का उल्लेखनीय योगदान है. उन्होंने प्रतियोगिता में मौजूद सभी खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की. कहा कि आज यहीं से चयनित खिलाड़ी खो-खो वर्ल्ड कप में भी खेलते नजर आएंगे. इस मौके पर स्वागत भाषण घाटशिला ब्लॉक कमेटी के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार राय ने दिए. इस मौके पर खो-खो के दो अलग-अलग कोर्ट का उद्घाटन शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने नारियल फोड़कर व फ़ीता काटकर किया. इसके बाद टीम के खिलाड़ियों से परिचय भी प्राप्त किया. उन्होंने खो-खो प्रतियोगिता के ऑफिशल ट्रेनर से भी मुलाकात की. इसके पूर्व सभी अतिथियों को बुके व पट्टा देकर सम्मानित किया गया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : भाजपा के प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू ने जिला अधिकारी के साथ की बैठक
जिला कमेटी द्वारा मुख्य व विशिष्ट अतिथियों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया. इसके बाद शाम 6 बजे के बाद खो-खो के मैच की शुरुआत हुई. इस संबंध में जिला खो-खो संगठन के कोषाध्यक्ष श्याम शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रदेश के 17 जिलों से बालक वर्ग में और 15 जिलों से बालिका वर्ग की टीम में आई हुई है. इस उद्घाटन समारोह में आईसीसी वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष बीएन सिंह देव, अम्लान राय, जगदीश भकत, काजल दान, जिला सचिव, प्रदेश सचिव संतोष प्रसाद, उपाध्यक्ष सुमित कुमार मलिक, टेक्निकल बोर्ड के अध्यक्ष अनिल प्रसाद, जिला सचिव विक्टर विजय सामद समेत उपाध्यक्ष उषा बाखला, संयुक्त सचिव दयाल सिंह मेहरा, घाटशिला प्रखंड के अध्यक्ष नरेंद्र राय, सचिव रूपेश दुबे, मुरली पारा मेडिकल कॉलेज की ओर से डॉक्टर अपूर्व विक्रम, पीके शर्मा, एसके दे, मनसा कालिंदी, जयश्री महतो, नमिता बेरा के साथ-साथ काफी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे. शनिवार को सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक विभिन्न जिलों के बीच प्रतियोगिता जारी रहेगी.