फतेह लाइव, रिपोर्टर.
शहर के युवा गायक सन्नी बल ने दशमेश पिता गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के प्रकाश पर्व को समर्पित अपना नया गाने को *SIKH WARRIORS* सेंट्रल गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के साकची कार्यालय में सेंट्रल गुरूद्वारा कमेटी के प्रधान सरदार भगवान सिंह, चेयरमैन सरदार शैलेन्द्र सिंह, महासचिव गुरचरण सिंह बिल्ला, सिख विजडम के कुलविन्दर सिंह पन्नू, प्रेस प्रवक्ता बलजीत सिंह सनसोवा, सलाहकार परविंदर सिंह सोहल, सुरेंद्र सिंह शिंदे सहित समाज के गणमान्य लोगों द्वारा यू ट्यूब में रिलीज किया गया.
सर्वप्रथम कार्यालय में गुरु महाराज जी के चरणों में मनदीप सिंह ने अदरास की. उपरांत सेंट्रल गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार भगवान सिंह, चेयरमैन सरदार शैलेन्द्र सिंह ने संयुक्त रूप से लैपटॉप के माध्यम से यू ट्यूब पर रिलीज़ किया.
जैसा कि ज्ञात है सन्नी बल शहर के युवा गायक है, जो कि गोलमुरी निवासी है. उनका ये पांचवा गाना है. इससे पहले उनके 2 वीडियो और 2 ऑडियो पहले से यू ट्यूब पर है. उनके बदमाशी गाने को यू ट्यूब पर 93000 से ज्यादा लोगों ने देखा है.
सन्नी बल ने बताया कि उन्होंने 2022 में इसकी शुरुआत की थी, वो खुद ही अपने गानों को लिखते हैं. उन्होंने संगीत खुद से सिखा है. 16 वर्ष की उम्र से उन्होंने अपने शब्दों को गीतों में पिरोया और 2022 में अपना पहला गाना जटा दी कुड़ी ऑडियो में रिलीज़ किया. उसके उपरांत समय समय पर उन्होंने और भी गाने रिलीज किए.
सन्नी सिंह ने कहा कि उनकी ख्वाहिश थी कि वो धार्मिक गाने भी गाए और गुरु गोविंद सिंह महाराज जी के प्रकाश पर्व पर उन्होंने इस गाने को समाज के गणमान्य लोगों द्वारा इसे रिलीज किया. इस गाने को जमशेदपुर के विभिन्न जगहों और गुरूद्वारा साहिब में शूट किया गया है, जिसमें शहर के युवा गुरदयाल सिंह कोठली, अवतार सिंह, मनदीप सिंह, करनदीप सिंह और बहादुर खालसा गतका ग्रुप के गुरप्रीत सिंह प्रिंस एवं श्री कलगीधर गतका ग्रुप के सदस्यों ने अपनी अदाकारी दिखाई है. उन्होंने कहा कि उन्होंने और भी धार्मिक एवं दूसरे गीत लिखे है, जिन्हें जल्द ही रिलीज किया जाएगा.
सरदार भगवान सिंह, शैलेन्द्र सिंह ने युवा गायक सन्नी बल को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया एवं बधाई सह शुभकामनाएं दी
आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से सेंट्रल गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार भगवान सिंह, चेयरमैन सरदार शैलेन्द्र सिंह, महासचिव गुरचरण सिंह बिल्ला, सुरेंद्र सिंह शिंदे, कुलविन्दर सिंह पन्नू, परविंदर सिंह सोहल, सुखदेव सिंह बिट्टू, कलगीधर स्कूल के सचिव रविन्द्रजीत सिंह रैंबो, आगाज़ के संस्थापक अध्यक्ष इंदरजीत सिंह, हिंद एकता संस्था के सिमरन भाटिया, नौजवान सभा के पूर्व प्रधान सतवीर सिंह सोमू, नौजवान सभा के चेयरमैन चंचल भाटिया, बीर खालसा दल के रवीन्द्र सिंह रिंकू, सतपाल सिंह, जगजीत सिंह, गुरुकरण सिंह, जसकरण सिंह, अवतार सिंह आदि उपस्थित रहे.