फतेह लाइव, रिपोर्टर.
घाटशिला स्थित आईसीसी वर्कर्स यूनियन मऊभंडार का एक प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को झारखंड प्रदेश के कृषि, पशुपालन, सहकारिता एवं आपदा प्रबंधन मंत्री दीपिका पांडेय सिंह, से उनके रांची स्थित आवासीय कार्यालय जाकर मुलाकात की और सुरदा खदान के माइनिंग पट्टा के निष्पादन के लिए यूनियन की ओर से एक ज्ञापन सौंपा.
यह भी पढ़े : ADITYAPUR : जानलेवा हमला मामले तीन गिरफ्तार, सुधा डेयरी के पास की घटना
प्रतिनिधिमंडल मे यूनियन के महासचिव ओम प्रकाश सिंह अध्यक्ष बी.एन. सिंहदेव, झारखंड काॅपर माइंस वर्कर्स यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष शमशेर खान, सहायक सचिव श्री गुरुदास मुर्मू, सीपीआई के वरिष्ठ नेता भुवनेश्वर तिवारी, आजाद बेहरा शामिल थे। मंत्री ने आश्वासन दिया कि वह अविलंब इस दिशा में त्वरित कार्रवाई करेंगी.