फतेह लाइव, रिपोर्टर
घाटशिला कोलकाता के आरजी कर मेडिकल अस्पताल में हुई घटना के विरोध में मुसाबनी में महिला संस्कृति संघ व जगन्नाथ महिला समिति के संयुक्त तत्वाधान में महिलाओं ने विरोध मार्च निकाला इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व जगन्नाथ महिला समिति के अध्यक्षा प्रतिभा साव ने किया उन्होंने कहा कि मामले को लेकर केंद्र सरकार को कड़े कानून बनाने चाहिए.
और उसे अमल में लाने की व्यवस्था करनी चाहिए इस विरोध मार्च में विनती सतपति वीणा पानी खान गायत्री दास पुतुल कुंडू आरती दास ममता पटनायक कल्पना मोहंती हिना मिश्रा, आनिमा मंडल, कृष्ण घोष, ज्योति बेरा, दीपाली मानना, बासुमति दास, बनी पत्थर, नमिता सतपति, वंदना सेन, नमिता सरदार, रीता कुमारी, कल्पना बोस के साथ-साथ काफी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी वही संस्कृति संघ की ओर से सोमा महतो वीरेंद्र नाथ घोष डॉ एम एम पात्रा शंभू नाथ सतपति सनातन दास अरुण दे श्याम पड़ो मंडल वह वी वी पटनायक उपस्थित थे.