फतेह लाइव, रिपोर्टर.
घाटशिला के जिला परिषद सदस्य करण सिंह की जमानत गुरुवार को एडीजे-1 सचिंद्र बरुआ की अदालत से खारिज कर दी गई. दो दिन पहले भी करण सिंह की जमानत अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत से खारिज कर दी गई थी.
जिला परिषद के सदस्य करण सिंह के खिलाफ एक बिल्डर द्वारा रंगदारी समेत कई संगीन आपराधिक मामलों में केस दर्ज किया गया था. इस मामले में काफी राजनीतिक हंगामा के बावजूद करण सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. अदालत में बचाव और अभियोजन पक्ष की दलीलों को सुनने के बाद करण सिंह की जमानत नामंजूर कर दी गई. वहीं इसी मामले में फंसे करण सिंह के साथीभाजपा नेता हरपाल सिंह को जमानत मिल गई है.