- टेंडर हुआ पास, जल्द ही शिलान्यास की प्रक्रिया शुरू होगी
फतेह लाइव, रिपोर्टर


घाटशिला मुख्य सड़क के जर्जर हालात को देखते हुए अब इस सड़क के निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो रही है. इस सड़क के निर्माण के लिए 3.42 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है और इसका टेंडर भी जारी हो चुका है. 6.82 किलोमीटर लंबी इस सड़क का शिलान्यास घाटशिला के विधायक और शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के द्वारा जल्द ही किया जाएगा. प्रखंड 20 सूत्री के पूर्व अध्यक्ष सोनाराम सोरेन ने इस संबंध में जानकारी दी और कहा कि यह सड़क चार भागों में विभाजित की जाएगी. इसमें घाटशिला लिंक रोड, घाटशिला बाजार से कसीदा चौक हाईवे, घाटशिला एप्रोच रोड, और हाथी जोबड़ा ब्रिज से घाटशिला तक की सड़कें शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें : Ranchi Station : आरपीएफ रांची ने बिछड़े व्यक्ति को उसके परिवार से मिलवाया
घाटशिला की मुख्य सड़क लंबे समय से जर्जर अवस्था में थी, जिससे स्थानीय निवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. विभिन्न सामाजिक और राजनीतिक संगठनों द्वारा इसकी मरम्मत की मांग की जा रही थी, और स्थानीय नेताओं ने भी इसे ठीक करने के प्रयास किए थे. चुनाव में अपनी जीत के बाद, विधायक रामदास सोरेन ने यह वादा किया था कि सड़क का शिलान्यास जल्द ही होगा. अब, इसकी स्वीकृति मिल चुकी है और जल्द ही शिलान्यास के बाद निर्माण कार्य शुरू होगा, जिससे घाटशिला क्षेत्र के लोगों को राहत मिलेगी.