फतेह लाइव, रिपोर्टर.










घाटशिला के बैतालपुर में भारतीय आदिम हुल एसोसिएशन द्वारा चार दिवसीय आदिवासी बाहा महोत्सव 2025 का आयोजन 24 मार्च से किया जा रहा है. यह महोत्सव 27 मार्च तक चलेगा और विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों, नृत्य प्रस्तुतियों और पारंपरिक आदिवासी विधाओं का अनूठा संगम होगा. महोत्सव का आयोजन मारांग बुरु दिशोम जाहेर गाड़, बैतालपुर की ओर से किया जा रहा है. झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. इस दौरान विभिन्न विशिष्ट अतिथि जैसे घाटशिला प्रखंड के संयोजक वकील हेम्ब्रम, देश परगना बैजू मुर्मू और विधायक प्रतिनिधि जगदीश भकत भी कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे.
महोत्सव के पहले दिन 24 मार्च को सबसे पहले अतिथियों का स्वागत समारोह होगा, जिसमें वीर शहीदों के चित्र पर माल्यार्पण किया जाएगा. इसके बाद दीप प्रज्वलित कर स्वागत गीत प्रस्तुत किया जाएगा और अंत में झारखंड झकास ऑर्केस्ट्रा द्वारा एक शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. 25 मार्च को भी कार्यक्रम का आयोजन होगा, जिसमें द्वीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया जाएगा और बाहा नृत्य दल द्वारा आदिवासी नृत्य प्रस्तुत किया जाएगा. इस दिन ओडिशा से सिंज चांदो ऑर्केस्ट्रा का आयोजन होगा. महोत्सव के अंतिम दिन 27 मार्च को बाहा सेंदरा यात्रा का आयोजन किया जाएगा, जो जगन्नाथपुर चौक से घाटशिला सुभाष चौक तक निकाली जाएगी.
सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम और यात्रा का आयोजन
इस महोत्सव में विभिन्न आदिवासी पारंपरिक वस्त्र, आभूषण, वाद्य यंत्र और धार्मिक औजारों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी. इसके अलावा आदिवासी पारंपरिक खाने के स्टॉल भी लगाए जाएंगे, जिनमें शाकाहारी और मांसाहारी व्यंजन जैसे जिल पीठा, लेटो छोर पीठा शामिल होंगे. इस आयोजन में तीन दिवसीय विराट मुर्गा पाड़ा प्रतियोगिता भी होगी, जिसमें विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे. प्रथम स्थान पर 10,000 रुपये, दूसरे स्थान पर 7,000 रुपये, तीसरे स्थान पर 3,000 रुपये और चौथे एवं पांचवे स्थान पर क्रमशः 2,000 रुपये और 1,000 रुपये इनाम के रूप में दिए जाएंगे.