- ऑपरेशन सिंदूर के वीर सैनिकों के शौर्य को सम्मान देने के उद्देश्य से आयोजित होगी यात्रा
तिरंगा यात्रा, भारतीय जनता पार्टी, घाटशिला, ऑपरेशन सिंदूर, Tiranga Yatra, Bharatiya Janata Party, Ghatsila, Operation Sindoor
फतेह लाइव, रिपोर्टर
भारतीय जनता पार्टी जिला कमेटी की बैठक बुधवार को जिला अध्यक्ष चंडी चरण साब की अध्यक्षता में घाटशिला स्थित आनंदिता प्लेस में संपन्न हुई. बैठक में आगामी 23 मई को घाटशिला विधानसभा की ओर से तिरंगा यात्रा आयोजित करने का निर्णय लिया गया. यह यात्रा ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम को सम्मानित करने के उद्देश्य से निकाली जाएगी. यात्रा का आयोजन 23 मई को शाम 4 बजे गोपालपुर फाटक से किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : Ghatsila : ज्ञान ज्योति एजुकेशन हब का पांच दिवसीय समर कैंप शुरू
तिरंगा यात्रा के आयोजन को लेकर बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय
इस बैठक में पूर्व प्रत्याशी लखन मार्डी, जिला महामंत्री हराधन सिंह, जिला उपाध्यक्ष हेमंत नारायण देव, और अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे. बैठक में तिरंगा यात्रा को सफल बनाने के लिए योजनाओं पर विचार-विमर्श किया गया. कार्यकर्ताओं ने भी आयोजन में सक्रिय रूप से भाग लेने का निर्णय लिया.