फतेह लाइव, रिपोर्टर.

नव वर्ष 2025 की अहले सुबह 3:00 बजे के करीब हावड़ा से नेतरहाट जा रही बस घाटशिला के तामुकपाल के सामने पलट गई. इस बस में 60 यात्री सवार थे. बस पलटते ही यात्रियों में कोहराम मच गया. लोगों ने 108 एंबुलेंस को लगाने का असफल प्रयास किया.

घाटशिला थाना को खबर मिलने के 15 मिनट के भीतर ही घाटशिला थाना प्रभारी मधुसूदन डे अपने दल बल के साथ पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया,

जिसके कारण यात्रियों ने थाना प्रभारी के प्रति आभार प्रकट किया. समाचार लिखे जाने तक अस्पताल में यात्रियों की प्राथमिक चिकित्सा हो चुकी थी और वह खतरे से बाहर थे.

इस संबंध में घाटशिला थाना प्रभारी मधुसूदन डे ने बताया कि उन्होंने अपने सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्वहन किया है. उन्होंने सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं दी.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version