- आइसोलेशन वार्ड के पास हुई बकरियों की चोरी, पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल
फतेह लाइव, रिपोर्टर






































घाटशिला, मऊभंडार ओपी क्षेत्र में मवेशी चोरों के हौसले इन दिनों बहुत बुलंद हो गए हैं. हाल ही में आईसीसी कारखाना के पिछले गेट के सामने स्थित आइसोलेशन वार्ड से सुखदेव सिंह की बंधी दो बकरियां चोरी हो गईं. घटना के अनुसार, सफेद रंग की मारुति कार में बैठे दो लोग आकर बकरियों की रस्सी काटकर उन्हें जबरन गाड़ी में बैठा कर तेज रफ्तार से मुसाबनी की ओर भाग गए. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, यह घटना मऊभंडार ओपी से महज 100 मीटर की दूरी पर हुई, जिससे पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : जिला सभागार में समाहरणालय संवर्ग संघ द्वारा एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन
मवेशी चोरी की घटनाओं में इजाफा, पुलिस प्रशासन पर गंभीर सवाल
पिछले कुछ दिनों से मऊभंडार ओपी क्षेत्र में मवेशी चोरी की घटनाएं बढ़ गई हैं. एक दिन पहले ही मां भंडार मस्जिद के पास भी बकरी चोरी की घटना घटी, जिसे सीसीटीवी में कैद किया गया था. बावजूद इसके, पुलिस प्रशासन ने इस गंभीर मामले को तवज्जो नहीं दी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि एक ओर जहां पुलिस मवेशी चोरों को पकड़ने का दावा करती है, वहीं दूसरी ओर चोरी की घटनाओं में कोई कमी नहीं आ रही. मवेशी चोरी अब लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गई है.