झारखंड एकेडमिक काउंसिल के अध्यक्ष ने शिक्षा सुधार को लेकर किया संवाद
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
झारखंड अधिविध परिषद के अध्यक्ष डॉ. नटवा हांसदा ने राज्य के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता मंत्री रामदास सोरेन से अनौपचारिक भेंट की. इस मुलाकात में दोनों नेताओं ने राज्य में शिक्षा प्रणाली की वर्तमान स्थिति, सुधार की दिशा, और स्कूली शिक्षा के क्षेत्र में बदलाव की संभावनाओं पर चर्चा की. डॉ. हांसदा ने मंत्री से राज्य के स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण सुधार, पाठ्यक्रम में बदलाव और शिक्षकों की प्रशिक्षण प्रक्रिया को बेहतर बनाने के लिए सुझाव दिए.
बैठक के दौरान, डॉ. नटवा हांसदा ने राज्य की साक्षरता दर में सुधार के लिए भी कई प्रस्ताव रखे. उन्होंने झारखंड के दूरदराज के क्षेत्रों में शिक्षा के प्रचार-प्रसार और सरकार की योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन पर जोर दिया. मंत्री रामदास सोरेन ने डॉ. हंसदा के सुझावों को सकारात्मक रूप से स्वीकार किया और शिक्षा के क्षेत्र में भविष्य में किए जाने वाले कदमों को लेकर आश्वस्त किया. इस अनौपचारिक मुलाकात से यह स्पष्ट हुआ कि राज्य सरकार शिक्षा के क्षेत्र में सुधार के लिए सक्रिय है और शिक्षाविदों और शिक्षा विशेषज्ञों से निरंतर संवाद कर रही है. दोनों नेताओं ने इस दिशा में मिलकर काम करने का संकल्प लिया.