फतेह लाइव, रिपोर्टर.
घाटशिला प्रखण्ड के काशिदा पंचायत अंतर्गत विक्रमपुर गांव के निवासी भानु बेलदार का हाल ही में आकस्मिक निधन हो गया था. झारखंड सरकार के शिक्षा मंत्री और घाटशिला विधायक रामदास सोरेन के आदेशानुसार, आज उनके श्राद्ध घर में उनके पुत्र शोल्टू बेलदार को खाद्य सामग्री देकर सहयोग किया गया. इस अवसर पर झामुमो के बाबूलाल मुर्मू, गोपाल कोइरी, सब्यसाची चौधरी, संदीप देवगम, अंकुर कावरी सहित अन्य लोग उपस्थित थे.