- सैनिक परिवार में छाया शोक का माहौल
फतेह लाइव, रिपोर्टर


पूर्व सैनिक सेवा परिषद घाटशिला ने शुक्रवार को पूर्व सैनिक हवालदार बड़ा राम मुर्मू को श्रद्धांजलि अर्पित की। वे बिहार से कलर सर्विस से सेवानिवृत्त थे और ब्रेन स्ट्रोक के कारण उनका निधन हो गया. उनका पार्थिव शरीर अस्पताल से लाया गया, जहां सैनिक परिवार और पूर्व सैनिक सेवा परिषद के सदस्यों ने उन्हें पूरे सैनिक सम्मान के साथ श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर शौर्य चक्र विजेता मोहम्मद जावेद, कैप्टेन सुगदा मरडी, कैप्टेन धनो टुडू, सूबेदार सुनाराम सोरेन समेत कई वरिष्ठ सैनिक उपस्थित रहे.
इसे भी पढ़ें : Giridih : रामनवमी पर्व के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण को लेकर जिला स्तर पर बैठक संपन्न
सैन्य सम्मान के साथ आयोजित इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में पेटी ऑफिसर गौरांग पातर, हवालदार प्रीतम कुदादा, धनु मुर्मू, सुरेश बास्के, रघुनाथ हांसदा, सब इंस्पेक्टर एस एल दत्ता, हिसि टुडू, हेमयंती मुर्मू, सुखलाल हांसदा, और सब इंस्पेक्टर रतन मुर्मू समेत कई ग्रामीण भी शामिल हुए. सभी ने पूर्व सैनिक के साहस और सेवा भाव को याद करते हुए उनके परिवार को सांत्वना दी.