• समाज में संवेदनशीलता और सेवा भावना का एक और उदाहरण

फतेह लाइव, रिपोर्टर

पूर्व विधायक कुणाल षड़ंगी ने एक प्रेरणादायक कदम उठाते हुए गोपालपुर शिव मंदिर के पुजारी गोपाल सतपथी को एक व्हील चेयर भेंट की. यह पहल युवा साथी विक्रम साव के आग्रह पर हुई, जो समाज में विकलांगता से जूझ रहे व्यक्ति के लिए सहानुभूति और सहायता की भावना रखते हैं. गोपाल सतपथी ने जीवन में कई संघर्षों का सामना किया है, लेकिन उनकी विकलांगता कभी भी उनके हौसले को परास्त नहीं कर पाई. उनका समर्पण और संघर्ष आज भी समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत है.

इसे भी पढ़ें : Deoghar : देवघर आंगनबाड़ी केंद्र में 12 मई को लगेगा रक्तदान शिविर

कुणाल षड़ंगी की पहल से विकलांगों मिली सहूलियत

विक्रम साव का यह आग्रह यह दर्शाता है कि समाज में अभी भी ऐसे लोग हैं, जो हर वर्ग की पीड़ा को अपना समझते हैं और उनके लिए आवाज उठाते हैं. कुणाल षड़ंगी की त्वरित और सकारात्मक प्रतिक्रिया उनकी संवेदनशीलता और सेवा भावना को दर्शाती है. इस पहल से न केवल गोपाल सतपथी को सहूलियत मिलेगी, बल्कि समाज में जागरूकता और सहयोग की भावना भी प्रबल होगी. यह व्हील चेयर केवल एक सहूलियत का माध्यम नहीं, बल्कि सम्मान, करुणा और समर्पण का प्रतीक है. इस मौके पर झामुमो के वरिष्ठ नेता विधायक प्रतिनिधि जगदीश भगत नगर अध्यक्ष विकास मजूनदार श्रमिक संघ अध्यक्ष काजल डॉन, रिंकू सिंह, मनोज सिंह, शैलेश सिंह, विकास मजूमदार, सोमेन मिश्रा, विक्रम साव, हीरा सिंह, रणवीर सिंह, आजाद बेहरा, प्रताप दास, अजय राज, अमन मौर्या, संजय यादव, राहुल कुमार आयुष, राहुल नमाता, प्रकाश निषाद, अंकुर कांवरी, समाज सेवी डॉक्टर रणजीत ठाकुर, जितेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version