• बच्चों ने किया फन गेम्स और मॉडलिंग में हिस्सा, पुरस्कार वितरण से बढ़ा उत्साह

फतेह लाइव रिपोर्टर

घाटशिला में ज्ञान ज्योति एजुकेशन हब का पांच दिवसीय समर कैंप रविवार को सफलतापूर्वक समाप्त हुआ. इस कैंप में बच्चों ने फन गेम्स और वाटर बैलून के साथ खूब मस्ती की. इस दौरान प्रतिभागियों ने एक से बढ़कर एक मॉडल बनाए, जिन्हें शिक्षकों और अभिभावकों ने बड़े उत्साह से सराहा. समर कैंप के अंतिम दिन बच्चों को विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया गया और उनकी प्रतिभा को पहचानते हुए शिक्षकों द्वारा पुरस्कार वितरित किए गए. आयोजिका आशा रानी पाल ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य बच्चों की कलात्मक और सृजनात्मक प्रतिभा को बढ़ावा देना था. 80 से अधिक बच्चों ने इस समर कैंप में भाग लिया और सभी को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : अंकित सिंह की पहल पर सोनारी नेहरू मैदान में आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 530 लोगों की हुई जांच

समर कैंप में बच्चों की कलात्मक प्रतिभा का हुआ विकास

आशा रानी पाल ने बताया कि ज्ञान ज्योति एजुकेशन हब सप्ताह में एक दिन एक्टिविटी क्लास भी आयोजित करता है, जिसमें इच्छुक विद्यार्थी अभिभावकों की सहमति से शामिल हो सकते हैं. इस कैंप को सफल बनाने में संचालिका आशा रानी पाल के साथ वैशाली दास, लक्ष्मी मुर्मू, प्रवीर कुमार राम मुर्मू, लक्ष्मी हेंब्रम, मनीष विश्वास हांसदा, सरिता शर्मा, संजीव नायक, रूबी महतो, सुप्रिया सिंह, फुलमनी बास्के, सूरज गोराई और वर्षा साहू ने सक्रिय भूमिका निभाई. समर कैंप से संबंधित फोटोग्राफ भी सभी प्रतिभागियों को प्रदान किए गए.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version