बच्चों ने विभिन्न रचनात्मक गतिविधियों में लिया भाग
समर कैंप, ज्ञान ज्योति एजुकेशन हब, घाटशिला, बच्चों की प्रतिभा, Summer Camp, Sona Jyoti Education Hub, Ghatsila, Kids Creativity
फतेह लाइव, रिपोर्टर
ज्ञान ज्योति एजुकेशन हब घाटशिला का समर कैंप बुधवार से शुरू हुआ. इस कार्यक्रम में कुल 80 बच्चों ने भाग लिया और सुबह 8 बजे से फन गेम्स का आनंद लिया. पहले दिन बच्चों ने प्राकृतिक मिट्टी से आकर्षक प्रतिमाओं का निर्माण किया और कागज से नाव तथा जहाज बनाए. इसके अलावा, बच्चों ने हिडेन कैंडी, टग ऑफ वार, बैलून संतुलन, बॉल पासिंग, बिस्किट रेस, रस्सी रेस और बैलून गेम जैसे विभिन्न खेलों का आनंद लिया. सभी खेल सीनियर और जूनियर ग्रुप में कराए गए.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : रानी अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती पर भाजपा जमशेदपुर महानगर ने संगोष्ठी का किया आयोजन
समर कैंप का समापन 25 मई को होगा
बच्चों की प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया, इस मौके पर विद्यालय की संस्थापिका आशा रानी पाल ने बताया कि बच्चों की रचनात्मकता और प्रतिभाओं को सामने लाने के उद्देश्य से समर कैंप का आयोजन किया गया है. इस अवसर पर वैशाली दास, लक्ष्मी मुर्मू, प्रवीर कुमार हांसदा और सरिता शर्मा भी उपस्थित रहे. यह पांच दिवसीय समर कैंप 25 मई को समाप्त होगा.