- आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग पर विशेष प्रशिक्षण का आयोजन
फतेह लाइव, रिपोर्टर


सोना देवी विश्वविद्यालय घाटशिला के बीटेक और डिप्लोमा छात्रों के लिए ग्रीष्म अवकाश के दौरान नियोजन पूर्व सत्र का आयोजन किया जाएगा. विश्वविद्यालय के प्रशिक्षण एवं नियोजन इकाई (प्रशिक्षण एंड प्लेसमेंट सेल) की संयोजक डॉ. नितनयना ने बताया कि इस सत्र में छात्रों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग के क्षेत्र में विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा. इस संबंध में रिज सॉफ्टवेयर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सैमुअल राणा के साथ समझौता किया गया है, जो वैश्विक स्तर पर सॉफ्टवेयर व्यवसाय से जुड़े हैं.
इसे भी पढ़ें : Giridih : चैत्र नवरात्रि पर मां दुर्गा की आराधना में डूबे श्रद्धालु
सोना देवी विश्वविद्यालय में तकनीकी कौशल विकास के लिए नई पहल
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. गुलाब सिंह आजाद, प्राध्यापक पूजा तिवारी और दानिया अशरफ भी मुख्य रूप से उपस्थित थे. विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों के भविष्य के लिए इस प्रशिक्षण सत्र को अत्यंत महत्वपूर्ण बताया है, जो उन्हें वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाने में मदद करेगा.