कामकाजी मजदूरों की स्थिति सुधारने की मांग






































फतेह लाइव, रिपोर्टर.
मउभंडार स्थित हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (एचसीएल) कंपनी के गेट पर झारखंड श्रमिक संघ के बैनर तले हुड़का जाम किया गया. इस प्रदर्शन का नेतृत्व विधायक प्रतिनिधि जगदीश भगत और श्रमिक संघ के काजल डॉन कर रहे थे. प्रदर्शन के दौरान कंपनी के बाहर जाने वाले कंस्ट्रक्शन सामग्री को रोकने के लिए गेट पर विरोध दर्ज किया गया. इस आंदोलन में झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ता और कई श्रमिक नेता शामिल हुए, जिनमें सुखलाल हांसदा, बाबुलाल मुर्मू, बिकास मजूनदार,सौरभ बॉस,चंचल सरकार, सत्यजीत कुंडू और मोहम्मद जलील समेत अन्य लोग शामिल थे. उनका मुख्य उद्देश्य था कि हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड द्वारा कंस्ट्रक्शन सामग्री को बाहर ले जाने से रोका जाए, ताकि मजदूरों की स्थिति में सुधार हो सके.
मजदूरों के बच्चों की पढ़ाई में आ रही दिक्कत, विधायक प्रतिनिधि ने उठाई मांग
विधायक प्रतिनिधि जगदीश भगत ने धरने के दौरान बताया कि कंपनी के कर्मचारियों के काम की अवधि लंबी होती है, जबकि मजदूरों की स्थिति ठीक नहीं है. इसके कारण मजदूरों के बच्चों की पढ़ाई में परेशानी हो रही है. उन्होंने यह भी मांग की कि एचसीएल कंपनी के कामकाजी समय को बढ़ाकर 26 दिन किया जाए. झारखंड मुक्ति मोर्चा ने इस धरने को मजदूरों के अधिकारों की रक्षा और उनके जीवन स्तर को सुधारने के लिए किया. प्रदर्शनकारियों ने जोर देकर कहा कि कंपनी से निकाली जा रही कच्ची सामग्री को बाहर जाने से रोका जाए, ताकि मजदूरों को उनके अधिकार मिल सकें.