फतेह लाइव, रिपोर्टर.

         

19 मार्च को घाटशिला प्रखंड के धरमबहल पंचायत स्थित माटीकला भवन परिसर में झामुमो धरमबहल पंचायत कमेटी के पुनर्गठन हेतु बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता विधायक प्रतिनिधि जगदीश भकत ने की, जबकि प्रभारी विकास मजुनदार ने गरिमामयी उपस्थिति दी. बैठक में पंचायत के कार्यकर्ताओं और सदस्यगण की उपस्थिति में विभिन्न पदों के लिए निम्नलिखित कार्यकर्ताओं का चयन सर्वसम्मति से किया गया.

चयनित कार्यकर्ताओं में गोपाल शर्मा को अध्यक्ष, जय सिंह को सचिव, भानु दलाय को कोषाध्यक्ष, प्रकाश राय को उपाध्यक्ष, वीर सिंह और भोलानाथ दास को सह सचिव, नीलिमा धाउडीया को संगठन सचिव तथा अंबुज कुमार घोरेई को सोशल मीडिया प्रभारी बनाया गया. बैठक में विधायक प्रतिनिधि जगदीश भकत, गोपाल कोइरी, अमित राय, मदन दलाई,सुनीता दलाई,प्रकाश निषाद,सुरजीत सिंह, समेत पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version