फतेह लाइव, रिपोर्टर.
सोमवार को घाटशिला प्रखंड अंतर्गत गोपालपुर पंचायत के गोपालपुर स्थित आदिवासी कल्ब में पंचायत के मुख्य संयोजक दशरथ हांसदा की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. बैठक में झामुमो गोपालपुर पंचायत कमेटी के पुनर्गठन को लेकर पंचायत के नेता, कार्यकर्ता और सदस्य मौजूद थे. इस अवसर पर प्रखंड संयोजक मंडली द्वारा नियुक्त प्रभारी सुखलाल हांसदा भी उपस्थित रहे. बैठक में सर्वसम्मति से पंचायत के विभिन्न पदों पर कार्यकर्ताओं का चयन किया गया, जिसमें दशरथ हांसदा को अध्यक्ष, सौरव बोस को सचिव, सुनील हेम्ब्रम को कोषाध्यक्ष, गोपु बोस को उपाध्यक्ष, सुदर्शन बेहरा और एजाज आलम को सह सचिव, नजर मोहम्मद को संगठन सचिव और कल्याण सरकार को सोशल मीडिया प्रभारी के रूप में नियुक्त किया गया.
पंचायत के विकास के लिए कार्यकर्ताओं ने जताई प्रतिबद्धता
बैठक में पंचायत के कई वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित थे, जिनमें सुनील हांसदा, रमीज राजा, मानव दत्ता, रूपेश सिंह, मंजर हुसैन, शंकर हांसदा, जितेन पूर्ति, करण हेंब्रम, गुप्ता हो सिंगो हांसदा, बिराम बास्के, मंगल बेहरा, दीपक मुर्मू और अन्य पंचायत के कार्यकर्ता शामिल थे. इस बैठक में पंचायत के विकास के लिए योजनाओं पर चर्चा की गई और कार्यकर्ताओं ने अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की.