फतेह लाइव, रिपोर्टर.










16 मार्च रविवार को घाटशिला प्रखंड के बड़ाजुड़ी पंचायत के सोराडाबर फुटबॉल मैदान में पंचायत के मुख्य संयोजक सुनिल सामाद की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में प्रखंड संयोजक मंडली द्वारा नियुक्त प्रभारी छायारानी साव और सह प्रभारी सुशीला टुडू की उपस्थिति में पंचायत के नेता, कार्यकर्ता एवं सदस्य शामिल हुऐ.
बैठक में सर्वसम्मति से झामुमो बड़ाजुड़ी पंचायत कमेटी के विभिन्न पदों के लिए नए कार्यकर्ताओं का चयन किया गया. मनसा राम मुर्मू को अध्यक्ष, सनातन भकत को सचिव, और लुगरु हेंब्रम को कोषाध्यक्ष चुना गया. बैठक में छायारानी साव, सुशीला टुडू, जयश्री सामाद, मोनो सामाद, राज कुमार बांड्रा, सुनील कुमार मुर्मू, बाबूलाल मुर्मू, संजय सोरेन, सुरेश हांसदा, राजा सोरेन, श्यामल साव सहित पार्टी के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.