फतेह लाइव, रिपोर्टर.
घाटशिला विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत हेंडलजुड़ी गांव में झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य के नेतृत्व में झामुमो को भारी से भारी मतों से जीत दिलाने के लिए लोगो को जागरूक किया गया. वहीं, उन्होंने क्षेत्र में भाजपा की नीति को समझाया कि उससे राज्य को और खासकर आदिवासियों को नुकसान होगा.
सुप्रियो की बातों को सुनने के बाद ग्रामीणों ने समर्थन भी दिया और झामुमो की सरकार बनाने की हुंकार भरी. मौके पर कई लोगों ने झामुमो की सदस्य्ता भी ली.वहीं उन्होंने झामुमो की नीतियों से लोगों को अवगत कराते हुए कहा कि उनकी सरकार बनने पर और क्या योजना आपकी भलाई के लिए आने वाली हैं.
इस मौके पर झामुमो नगर अध्यक्ष विकास मजून्दर, गोपाल कोइरी, कलटू चक्रवर्ती, सत्यजीत कुंडू, चंचल सरकार, आनंद गोयल, अमनाल राय, सतीश शीत, नील कमल महतो, राम हलदार, सागर पानी, दुलाल चंद्र हांसदा, धनंजय माझी, प्रणव मुखर्जी, अंकुर आदि उपस्थित थे।