- मेकॉन के विशेषज्ञों ने आईसीसी कारखाने के विभिन्न विभागों का किया मुआयना, बैठक में हुई उत्पादन संबंधी चर्चा
- मेकॉन लिमिटेड की रिपोर्ट से आईसीसी कारखाने के भविष्य की राह तय होगी
फतेह लाइव रिपोर्टर
आईसीसी कारखाने की वायबिलिटी जांच एवं डीपीआर (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार करने के लिए मेसर्स मेकॉन लिमिटेड के तीन वरिष्ठ अधिकारी मंगलवार को आईसीसी कारखाने पहुंचे. इस दौरान आईसीसी के वरिष्ठ अधिकारी भी उनके साथ मौजूद रहे. मेकॉन के अधिकारी जयंत सरकार (सीनियर जनरल मैनेजर), कुमुद आनंद (उप महा प्रबंधक) एवं एक सहायक ने आईसीसी के जनरल ऑफिस में आयोजित बैठक में कंपनी के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की. आईसीसी कारखाने के प्रबंधन की ओर से सहायक महाप्रबंधक सिविल अनिल गुप्ता, केमिकल एम जेड खान, इंजीनियरिंग सर्विसेज जेपी मिश्रा, वरीय प्रबंधक फाइनेंस रॉबिन मंडल और सीनियर मैनेजर अनुसंधान व विकास संग्राम दास भी बैठक में उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : सरयू राय की मांग पर मानगो पेयजल परियोजना की 10 वर्षों की जांच मंजूर
आईसीसी कारखाने का निरीक्षण और उत्पादन संबंधी विस्तृत चर्चा
मेकॉन के विशेषज्ञों ने आईसीसी कारखाने के स्मेल्टर, रिफाइनरी, एसिड प्लांट सहित अन्य विभागों का भी दौरा किया. यह निरीक्षण आईसीसी वर्कर्स यूनियन के प्रयासों के बाद हुआ, जिसमें एचसीएल के सीएमडी ने मेकॉन लिमिटेड को आईसीसी कारखाने की उत्पादकता और उत्पादन लागत की जांच के लिए नियुक्त किया है. निरीक्षण के बाद तीनों विशेषज्ञ अपनी रिपोर्ट मुख्यालय को लिखित रूप में सौंपेंगे, जिसमें उत्पादन लागत और कारखाने की आर्थिक स्थिति का विश्लेषण शामिल होगा. इस डीपीआर के आधार पर भविष्य में कारखाने के विकास और सुधार के लिए जरूरी निर्णय लिए जाएंगे.