फतेह लाइव रिपोर्टर

गणतंत्र दिवस के अवसर पर घाटशिला अनुमण्डल स्तरीय समारोह की तैयारी को लेकर अनुमण्डल पदाधिकारी-सह-अनुमण्डल दण्डाधिकारी, घाटशिला सुनील चन्द्र की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, भूमि सुधार उपससमाहर्त्ता, अंचल अधिकारी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, कार्यपालक दण्डाधिकारी समेत अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे. बैठक में राजस्टेट मैदान, घाटशिला में अनुमण्डल स्तरीय समारोह सुबह 10.10 बजे (झंडोत्तोलन) आयोजित करने, परेड में 13 प्लाटून, 8 विद्यालयों के साथ-साथ विभिन्न विभागों द्वारा आकर्षक झांकियां निकालने, 22 एवं 24 जनवरी : परेड को फुल ड्रेस रिहर्सल करने का निर्णय लिया गया.

इसे भी पढ़ें : Dhanbad : INNOVATHON’25 उद्घाटन समारोह : नवाचार के 36 घंटे शुरू

इसके अलावा घाटशिला अनुमण्डल स्तरीय समारोह का आयोजन राजस्टेट मैदान, घाटशिला में होगा. बैठक में अनुमण्डल पदाधिकारी द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर विभिन्न विभागीय पदाधिकारी को दायित्व सौंपा गया. उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर अनुमण्डल स्तरीय समारोह भव्यता से मनाया जाएगा. विभिन्न विद्यालयों के साथ-साथ विभागों द्वारा निकाले जाने वाले झांकियों में सरकार द्वारा चलाये जा रहें योजनाओं को झांकी के रूप में शामिल करने का निर्णय लिया गया. बैठक में अनुमण्डल स्तरीय तैयारी समिति के सदस्य काली राम शर्मा, फकीर चंद्र अग्रवाल, सुरेश सिंह चौहान सहित शिक्षकों में पल्लव कुमार दे सहित विभिन्न विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिका मौजूद हुए.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version