- सवा लाख फूलों से बाबा का अभिषेक, शिव सहस्त्रनाम पाठ और भक्ति संगीत से भक्त हुए अभिभूत
फतेह लाइव, रिपोर्टर






































श्री विश्वनाथ मंदिर के जीर्णोद्धार के बाद बुधवार को पहले वार्षिक उत्सव का आयोजन बड़े धूमधाम से किया गया. इस मौके पर शिव सहस्त्रनाम पाठ का आयोजन हुआ, जिसमें पंडितों ने वैदिक मंत्रोच्चार से पूजा अर्चना की. इस धार्मिक अनुष्ठान के दौरान बाबा विश्वनाथ का अभिषेक सवा लाख फूलों से किया गया. फूलों की खूबसूरत फंखुड़ियों से मंदिर को सजाया गया था, जिसे देखकर हर भक्त भाव विभोर हो गए. इस अवसर पर लगभग 120 दाम्पत्य जोड़ों ने एक साथ मिलकर बाबा का पुष्पार्चन किया, और सभी भक्त पारंपरिक परिधानों में पूजा में शामिल हुए, जिससे कार्यक्रम की भव्यता और सुंदरता में वृद्धि हुई.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : 154वीं बटालियन सीआरपीएफ ने शौर्य दिवस मनाया
धार्मिक अनुष्ठान की भव्यता और श्रद्धा में था अद्भुत सामंजस्य
कोलकाता से आए प्रसिद्ध पंडितों ए एन तिवारी, जेपी गिरी, गोविंद शर्मा, बिनोद शर्मा और श्री विश्वनाथ मंदिर के पंडित अभिषेक शास्त्री, जितेंद्र जोशी, सीताराम शर्मा ने शिव सहस्त्रनाम पाठ कराया. इसके अलावा, कलाकार मनीष पंचारिया और रोशनी शर्मा ने भक्ति संगीत प्रस्तुत किया, जिससे श्रद्धालु झूम उठे. इस धार्मिक उत्सव के सफल आयोजन के लिए अग्रसेन भवन ट्रस्ट ने सभी अतिथियों और मुसाबनी के 25 से अधिक मंदिरों के पंडितों और पुजारियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. साथ ही, विभिन्न सामाजिक संगठनों और लोगों को भी सम्मानित किया गया, जिन्होंने कार्यक्रम के संचालन में योगदान दिया.
इसे भी पढ़ें : Dhanbad : सिंदरी में महिला से एक लाख रुपये की छिनतई, बाइक सवार अपराधियों ने किया वारदात
सामाजिक संगठनों और विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों ने की आयोजन की सराहना
कार्यक्रम में घाटशिला के एसडीओ सुनील चंद्र, मुसाबनी के डीएसपी संदीप भगत, अंचल अधिकारी हृषिकेश मरांडी, थाना प्रभारी अनुज कुमार सिंह, और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ विभिन्न समाजसेवी भी शामिल हुए. अग्रसेन भवन ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रेम कुमार गुप्ता ने कार्यक्रम में सफल संचालन के लिए प्रमुख सामाजिक संस्थाओं और व्यक्तियों को सम्मानित किया. इस उत्सव के आयोजन से इलाके में धार्मिक सौहार्द और सामाजिक एकता का संदेश भी दिया गया.