10वीं व 12 वीं के छात्रों को सफलता का शुभाशीष के साथ दी गयी विदाई

फतेह लाइव, रिपोर्टर.

गिरीश चंद्र झुरो देवी उच्च विद्यालय मुसाबनी में शनिवार को दसवीं व बारहवीं कक्षा के छात्र छात्राओं के लिए दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया. दीप प्रज्वलन के साथ सरस्वती वंदना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. इस मौके पर सभी विद्यार्थियों को तिलक लगाकर व कलम भेंट कर परीक्षा की अग्रिम शुभकामनाएं विद्यालय प्रबंधन की ओर से दी गई.

कार्यक्रम की अध्यक्षत स्कूल प्रबंध समिति के अध्यक्ष सत्य नारायण ओझा ने किया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मुसाबनी के अंचल अधिकारी हृषिकेश मरांडी विशिष्ट अतिथि के रूप में कॉलेज के सचिव सह समाजसेवी बाबूलाल सिंह, विद्यालय के संस्थापक सह सचिव कुन्दन कुमार सिंह, मोहन चंद्र मार्डी, हिमांशु पात्रो, सरस्वती विद्या मंदिर की प्रधानाचार्य रूमी सरकार, प्रिंसिपल मुरारी प्रसाद सिंह, शिवपूजन सिंह चौहान, निराकार साहू आदि आदि उपस्थित थे.

दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि अंचल अधिकारी हृषिकेश मरांडी ने कहा कि छात्र छात्राओं को मेहनत करने की जरूरत है. बच्चे अपने मेहनत के बदौलत हर मुकाम को हासिल कर सकते हैं. उन्होंने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

उन्होंने अपने संबोधन से बच्चों में हौसला अफजाई किया. कहा आपके ऊपर आपके माता, पिता, स्कूल, शिक्षक आपके सगे संबंधियों का काफी भरोसा रहता है. यह भरोषा टूटने न पाए इस बात का हमेशा ख्याल रखना चाहिए.
उन्होंने परीक्षा से संबंधित कई वेहतरीन जानकारी एवं टिप्स दिए.
इंटर कॉलेज के सचिव बाबूलाल सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि संस्कार के बिना शिक्षा अधूरी है. इसलिए सभी बच्चों को अनुशासित व संस्कारवान अवश्य होना
चाहिए. उन्होंने इस संदर्भ में कई रोचक कहानियां भी बच्चों को सुनायी.

संस्थापक कुंदन कुमार सिंह ने विद्यार्थियों को परीक्षा के दौरान सकारात्मक सोच रखने आत्मविश्वास के साथ परीक्षा में बैठने का आह्वान किया. उन्होंने रामायण एवं भागवत गीता के कई संदर्भ से बच्चों को प्रेरित किया.
सभापति सत्य नारायण ओझा ने अपने संबोधन में कहा कि बच्चों को एकाग्रता के साथ पढ़ाई करना चाहिए. उन्होंने कड़ी मेहनत से बच्चों को अपना लक्ष्य निर्धारित कर उसे हासिल करने की सलाह दी.
नवम के छात्र-छात्राओं ने प्रतिनिधि भाषण प्रस्तुत किया गया. स्वागत भाषण इंटर कॉलेज के प्राचार्य शिव पूजन सिंह ने दिया. इस मौके पर छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की अद्भुत नजारा पेश किया. मौके पर पूरे स्कूल के बच्चों के लिए सामूहिक भोज का भी आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं, छात्र- छात्राओं ने सामूहिक फोटो सेशन भी करवाए.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version