- छात्रों को निवेश की समझ और अभिभावकों के साथ शिक्षा रणनीति पर हुई चर्चा
- छात्रों की प्रगति और शिक्षा नीति पर अभिभावकों से मिला सहयोग
फतेह लाइव, रिपोर्टर
रंभा कॉलेज में नॉइस लर्निंग अकैडमी, नई दिल्ली और रंभा कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में एक विशेष ऑनलाइन फाइनेंशियल लिटरेसी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का संचालन सुश्री शीतल राठी (नॉइस लर्निंग) और रंभा कॉलेज से डॉ. किशन कुमार शर्मा ने किया. सेबी (SEBI) की ओर से मुख्य वक्ता प्रत्यूष भास्कर ने छात्रों को फाइनेंशियल साक्षरता से जुड़ी जानकारी दी, जिसमें उन्होंने निवेश की आवश्यकता, शेयर बाजार के अवसर और जोखिम, और वित्तीय ठगी से बचने के उपायों पर विस्तार से प्रकाश डाला. कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना और उन्हें जागरूक निवेशक के रूप में तैयार करना था.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : श्री राजस्थान शिवमंदिर जुगसलाई के शताब्दी वर्ष की भव्य शुरुआत, शिव महापुराण कथा का होगा आयोजन
शेयर मार्केट, निवेश और सुरक्षा पर छात्रों को मिली जानकारी
कार्यक्रम के दौरान कॉलेज परिसर में पेरेंट्स टीचर मीटिंग का भी आयोजन हुआ जिसमें अभिभावकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इस बैठक में छात्रों के शैक्षणिक प्रदर्शन, भविष्य की योजनाओं और शिक्षा रणनीतियों पर विस्तार से चर्चा की गई. कॉलेज के सचिव गौरव बचन ने कहा कि बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए कॉलेज लगातार प्रयासरत है और इसमें अभिभावकों की भागीदारी अहम है. इस अवसर पर प्राचार्या डॉ. कल्याणी कबीर, असिस्टेंट प्रोफेसर सूरज सिंह, ऐश्वर्या श्री कर्मकार, नाजिश कामरान, प्रकाश सिंह सहित कई शिक्षकगण उपस्थित थे. सभी अभिभावकों ने सकारात्मक सहयोग का वादा करते हुए कार्यक्रम की सराहना की.