फतेह लाइव रिपोर्टर

घाटशिला कॉलेज के प्रिंसिपल रविंद्र कुमार चौधरी ने वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर को एक पत्र लिखकर प्रचारित भ्रामक वीडियो घाटशिला कॉलेज के प्रिंसिपल की मौत की जांच का अनुरोध किया है. इस पत्र के अनुसार प्राचार्य ने कहा कि वह पिछले 19 अप्रैल 2022 से घाटशिला कॉलेज में प्रिंसिपल के पद पर कार्यरत हैं. किसी ने मास्टर वीडियो टूल से ब्रेकिंग न्यूज़ बनाकर वायरल कर दिया है, कि घाटशिला कॉलेज के प्रिंसिपल की मौत घाटशिला कॉलेज के छात्रों द्वारा गोली मारकर कर दी गई है. उनके अनुसार इस कॉलेज में लगभग 12 हजार छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं. सभी मुझे चाहते हैं, मैं भी सभी छात्रों से लगाव रखता हूं. छात्र प्रतिनिधियों से कभी कोई शिकायत नहीं रही है.

इसे भी पढ़ें : Ghatsila : गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर एसडीओ कार्यालय में बैठक आयोजित

घाटशिला के प्रशासन, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, बुद्धिजीवियों व आम लोगों से भी अच्छा संबंध रहा है. फिर भी इस तरह के भ्रामक न्यूज़ प्रचारित होने से मेरे परिजनों हितेशियों को गहरा सदमा लगा है. जिस जीपीएस चैनल का न्यूज़ है उसके साथ एंकर का फोटो है इसे मैं नहीं जानता हूं. कृपया इसकी जांच अपने स्तर से करवाने की कृपा की जाए ताकि भविष्य में इस तरह की भ्रामक समाचार प्रसारित करने का साहस नहीं करें. इस पत्र की प्रतिलिपि कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति और घाटशिला थाना प्रभारी को भी सूचना द्वारा आवश्यक कार्य के लिए प्रेषित की गई है. बता दें कि इस खबर से संबंधित एक स्क्रीनशॉट घाटशिला कॉलेज के प्राचार्य ने पत्रकारों से संबंधित एक व्हाट्सएप ग्रुप में भेजा था और इस पर घोर आपत्ति जताई थी.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version