- 1200 किलो महुआ और विदेशी शराब बरामद
फतेह लाइव, रिपोर्टर










सहायक आयुक्त उत्पाद महोदया के निर्देशानुसार 12 मार्च 2025 को गालूडीह थाना क्षेत्र के ग्राम काशपानी और केसरपुर में अवैध शराब के विनिर्माण और बिक्री के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया. इस छापेमारी के दौरान काशपानी के जंगलों में संचालित तीन अवैध महुआ चुलाई शराब की भट्ठियों को पूर्णतया ध्वस्त कर दिया गया. इन भट्ठियों से 120 लीटर अवैध चुलाई शराब और शराब बनाने के लिए 1200 किलोग्राम जावा महुआ बरामद किया गया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : 75 बार रक्तदान करने वाले प्रवीण कुमार का टाटा मोटर्स में सम्मान
केसरपुर में अवैध शराब की बिक्री पर कार्रवाई, आरोपी गिरफ्तार
वहीं, केसरपुर में अवैध शराब बिक्री की सूचना मिलने पर कार्रवाई करते हुए अनिल पात्र के दुकान पर छापेमारी की गई. वहां से झारखंड राज्य में प्रतिबंधित शराब King’s Gold की पाँच पेटियां और Sterling Reserve की 375ml की लगभग दर्जन भर बोतलें बरामद की गईं, कुल 49.875 लीटर विदेशी शराब जब्त की गई. आरोपी अनिल पात्र को गिरफ्तार कर उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया.