- युवाओं के विकास के लिए सोना देवी विश्वविद्यालय और यंग इंडिया ने किया सहयोग
फतेह लाइव, रिपोर्टर


घाटशिला में सोना देवी विश्वविद्यालय और कन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्रीज – यंग इंडिया के बीच आज विश्वविद्यालय कार्यालय में एक महत्वपूर्ण एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए. यह समझौता तीन वर्षों के लिए प्रभावी रहेगा. इस एमओयू के तहत यंग इंडिया प्रतिवर्ष सोना देवी विश्वविद्यालय के 250 छात्रों को पंजीकृत कर अपनी योजनाओं में शामिल करेगा. यंग इंडिया, जो कि 66 शहरों में सक्रिय है और 6,250 से अधिक सदस्य हैं, छात्रों को विकसित भारत के सपने को साकार करने के लिए एक मंच प्रदान करता है. दोनों पक्ष शैक्षिक सहयोग और विभिन्न गतिविधियों में एक-दूसरे के साथ कार्य करने पर सहमत हुए.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : रवि ट्रांसपोर्ट के 52 ट्रेलर फर्जी बेचने का मामला फिर हुआ गर्म, क्या है भाजपा नेता पर भाई का आरोप पढ़ें, देखें- Video
यंग इंडिया देश भर में युवाओं को नेतृत्व क्षमता विकसित करने, योजनाओं को लागू करने, आत्म-विकास और कौशल विकास के अवसर प्रदान करता है. इसका उद्देश्य न केवल व्यक्तिगत विकास है बल्कि समाज सेवा और राष्ट्र निर्माण में भी योगदान देना है. इस मौके पर सोना देवी विश्वविद्यालय की ओर से कुलाधिपति प्रभाकर सिंह, डॉ. नीत नयना, डॉ. सैकत चक्रवर्ती और सीआईआई के प्रतिनिधि अंकिता नरेड़ी, उज्ज्वल महतो उपस्थित थे. एमओयू पर सहायक कुलसचिव अर्चना सिंह और मोक्षिता गौतम ने हस्ताक्षर किए.