दर्जनों लोग धराए, चेतावनी देकर छोड़ा
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
घाटशिला मुख्य सड़क पर अगर आप बगैर हेलमेट दोपहिया वाहन चला रहे हैं, तो आप सतर्क हो जाइये. घाटशिला थाना में पदस्थापित प्रशिक्षु आईपीएस ऋषभ त्रिवेदी ने घाटशिला थाना की पूरी टीम के साथ शुक्रवार शाम मुख्य सड़क पर हेलमेट चेकिंग अभियान चलाया और दर्जन वाहनों की चाबी ले ली. लोग फरियाद करते रहे लेकिन वे नहीं माने.
उन्होंने कहा कि वह पिछले दो-तीन दिनों से लगातार लोगों को यातायात नियमों का पालन करने की सलाह दे रहे थे, लेकिन वह नहीं माने. अब मजबूरी में उन्होंने हेलमेट चेकिंग अभियान चलाया. हालांकि अभियान की स्थानीय समाजसेवियों ने तारीफ भी की कहा कि यातायात नियमों का अनुपालन हर कीमत पर होना चाहिए.
पूर्व में एक प्रशिक्षु आईपीएस द्वारा भी इस तरह का अभियान चलाया गया था, लेकिन बाद में उनके जाने के बाद ज्यादातर लोगों ने हेलमेट पहनना छोड़ दिया. अब नए प्रशिक्षु आईपीएस के हेलमेट चेकिंग अभियान के थोड़ी देर बाद ही काफी संख्या में लोग हेलमेट पहन कर आते जाते देखे गए.
इस संबंध में प्रशिक्षु आईपीएस ऋषभ त्रिवेदी ने बताया कि यह अभी अभियान की शुरुआत है. लोगों को स्वयं ही अपनी सुरक्षा के लिए हेलमेट पहनना चाहिए. इसके लिए दबाव बनाया जाना है सही नहीं है, लेकिन अगर वह नहीं पहनते हैं तो कानून का अनुपालन करना हमारी जिम्मेदारी है.
इस मौके पर थाना की ओर से इंस्पेक्टर मधुसूदन डे के साथ-साथ काफी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहे. बता दें कि शांति समिति की बैठक में भी प्रशिक्षु आईपीएस ने सभी सदस्यों को हेलमेट पहनने की सलाह दी थी. इसी हेलमेट चेकिंग के दौरान एक जिला परिषद सदस्य बगैर हेलमेट के मुख्य सड़क पर नजर आई.