अमित बनर्जी ने पिता को खोजने के लिए गया पुलिस से लगाई गुहार, संपर्क नंबर जारी


फतेह लाइव, रिपोर्टर.
20 मार्च को कोलकाता से ट्रेन संख्या 12381 पूर्वा एक्सप्रेस में सिमरन बनर्जी अपने परिवार के साथ टूंडला स्टेशन उतरने के बाद वृंदावन जाने के लिए निकले थे. उसी दौरान उनके पिता समीरान बनर्जी, उम्र 65 वर्ष, जो कोलकाता के निवासी हैं, गया स्टेशन पर उतरने के बाद लापता हो गए. समीरान बनर्जी लाल और सफेद रंग की टी शर्ट और काले रंग की पैंट पहनकर गया स्टेशन पर खाली पैर उतरे थे. ट्रेन के कोडरमा पहुंचने के बाद, जब उनके पुत्र अमित ने खोजबीन शुरू की, तो उन्हें कहीं नहीं पाया. रफीगंज स्टेशन पर भी अमित ने अपने पिता को कोच में ढूंढने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं मिले. इसके बाद अमित ने 139 पर रेल मदद से संपर्क किया और डेहरी स्टेशन पर उतरकर आसपास खोजबीन की, लेकिन अब तक उनका कोई सुराग नहीं मिला.
अमित बनर्जी ने मामले की सूचना पुलिस को दी और पिता को ढूंढने के लिए थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई.
उन्होंने कहा कि यदि किसी को उनके पिता का कोई पता चले तो कृपया उन नंबरों पर संपर्क करें जो उन्होंने जारी किए हैं, जो कि अमित बनर्जी के हैं: 9007878178 और 9830142836। वह अपने पिता की तलाश में लगातार प्रयासरत हैं और इस घटना से काफी चिंतित हैं.