फतेह लाइव, रिपोर्टर.

घाटशिला विधानसभा चुनाव 2024 के लिए मतदान बुधवार को होगा. मतदान से पूर्व दिवस पर विधानसभा चुनाव के लिए 12 प्रत्याशियों ने जनसंपर्क में पूरी ताकत झोंक दी. घाटशिला के विधायक सह प्रदेश के जल संसाधन एवं उच्च साक्षरता मंत्री व महा गठबंधन के प्रत्याशी रामदास सोरेन ने अपने दिन की शुरुआत रंकिनी मंदिर घाटशिला से की.

पूजा अर्चना के बाद आशीर्वाद लेकर वह विभिन्न स्थानों में गए. वहीं एनडीए समर्थित प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन क्षेत्र के जनसंपर्क में व्यस्त रहे. झारखंड पीपुल्स पार्टी के प्रत्याशी सूर्य सिंह बेसरा ने घाटशिला के साथ-साथ दामपाड़ा में जनसंपर्क चलाया. निर्दलीय प्रत्याशी रामदेव हेंब्रम ने भी मुसाबनी क्षेत्र में अपना जनसंपर्क चलाया. इसके अलावा निर्दलीय प्रत्याशियों में पंचानन सोरेन और सुनील मुर्मू ने घाटशिला क्षेत्र में अपना जनसंपर्क जारी रखा.

इसके अलावा झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के प्रत्याशी रामदास मुर्मू ने भी ग्रामीण क्षेत्रों में अपना अभियान चलाया. अब सभी प्रत्याशियों की नजरें कल होने वाले मतदान पर टिकी हैं. सभी प्रत्याशियों ने एकमत से घाटशिला विधानसभा के मतदाताओं से बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील की है. मतगणना 23 नवंबर को होगी. इसी दिन पता चलेगा कि घाटशिला का अगला विधायक कौन होगा?

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version