- ग्रामीणों के पशुधन का हुआ निशुल्क इलाज, पशुपालन से संबंधित दी गई जानकारी
फतेह लाइव, रिपोर्टर
मंगलवार को 35वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल गिरिडीह के “एफ” समवाय तिसरो ने नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत लेवाबनबरिया गांव में एक निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया. इस शिविर में तिसरो, लेवाबनबरिया और दलदलिया गांव के ग्रामीणों के पशुधन का निशुल्क इलाज किया गया और उन्हें दवाइयां वितरित की गईं. डॉ. रामकृष्णा बाउरी, चिकित्सा अधिकारी, पशु चिकित्सालय तिसरी ने ग्रामीणों को पशुओं में होने वाली बीमारियों और उनके बचाव के उपायों के बारे में जानकारी दी.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : पूर्णिमा मलिक ने उठाई गोविंदपुर फाटक से खासमहल चौक तक सड़क निर्माण की मांग
इस मौके पर सशस्त्र सीमा बल के कार्मिकों के साथ-साथ मुखिया प्रतिनिधि लखीराम हेंब्रम, ग्राम पंचायत मनसाडीह और अन्य ग्रामीण उपस्थित थे. यह कार्यक्रम ग्रामीणों के लिए एक महत्वपूर्ण पहल साबित हुआ, जिससे पशुपालन में उनकी मदद हुई और वे अपनी पशुधन की देखभाल में और सक्षम हो सके. इस प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन से स्थानीय लोगों में सशस्त्र सीमा बल का विश्वास और उनके प्रति सम्मान और बढ़ता है.