• कोगडी गांव के ग्रामीणों को मिली स्वास्थ्य सेवाएं और दवाई

फतेह लाइव, रिपोर्टर

35वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल द्वारा गिरिडीह के उर्दू प्राथमिक विद्यालय, कोगडी में निःशुल्क मानव चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में कोगडी गांव और आसपास के 115 ग्रामीणों का इलाज किया गया और उन्हें निःशुल्क दवाइयां वितरित की गईं. शिविर का नेतृत्व सशस्त्र सीमा बल के डॉ. अनिल कुमार, द्वितीय कमान अधिकारी ने किया. इस अवसर पर, डॉ. अनिल कुमार ने सभी को स्वस्थ रहने के लिए आस-पास की सफाई रखने और प्रतिदिन योग करने के महत्व पर भी प्रकाश डाला.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : तड़ीपार बदमाश सलमान के घर पर फायरिंग का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

शिविर के माध्यम से ग्रामीणों को जरूरी स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की गई, जिससे वे स्वास्थ्य समस्याओं के बारे में जागरूक हुए और उनका इलाज भी किया गया. सशस्त्र सीमा बल द्वारा इस प्रकार के शिविरों का आयोजन ग्रामीणों के लिए एक अहम पहल है, जो उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता प्रदान करता है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version