फतेह लाइव, रिपोर्टर.
गिरिडीह, नगर निगम और पुलिस बल के सहयोग से शुक्रवार को टावर चौक पर लोगों के भीड़ से निजात दिलाने के लिए मुहिम शुरू की गई। इसका नेतृत्व उप नगर आयुक्त प्रशांत कुमार कर रहे थे। इस अवसर पर गिरिडीह नगर थाना प्रभारी शैलेष प्रसाद, ट्रैफिक इंस्पेक्टर राजेंद्र प्रसाद महतो, अर्बन प्लानर मंजूर आलम, सहित नगर निगम के अन्य कर्मी और नगर थाना के पुलिस मौजूद थे।
मौके पर जहां-तहां वाहन खड़ा करने वाले लोगों को समझाया गया और नियम के पालन करने की हिदायत दी गई। वहीं ऐसे दुकानदार जो चिन्हित स्थल के अलावे दूसरे स्थान को कब्जा करने का प्रयास करते हैं। उन्हें भी समझाया गया।
बताया गया की दुर्गा पूजा के कारण शहरी क्षेत्र में भीड़ अधिक है। ऐसे में लोगों को आवागमन में परेशानी ना हो, इसको लेकर समझाने का प्रयास किया गया।इस दौरान उपनगर आयुक्त प्रशांत कुमार ने बताया कि आगामी त्यौहार को देखते हुए लोगों को समझाने के उद्देश्य से भीड़ के कारण परेशानी ना हो यह प्रयास किया जा रहा है।