- उनकी जीत के साथ-साथ झारखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री बनने पर बधाई दी
फतेह लाइव, रिपोर्टर
झारखंड ऑफिसर्स टीचर्स एंड एम्पलाइज फेडरेशन गिरिडीह जिला इकाई का एक प्रतिनिधिमंडल जिला अध्यक्ष मुन्ना प्रसाद कुशवाहा के अगुवाई में स्थानीय सदर विधायक सह कैबिनेट मंत्री झारखंड सरकार सुदिव्य कुमार सोनू से मुलाकात कर उनकी जीत के साथ-साथ झारखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री बनने पर पर उन्हें शॉल, बुके देकर, माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर स्वागत किया. गौरतलब है कि झारखंड की पिछली सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन चाइल्ड केयर लीव हेल्थ इंश्योरेंस जैसे कई सौगात देने का काम किया था इसके लिए झारखंड का कर्मचारी का सबसे बड़ा संगठन सरकार का आभारी रहा और आज की भेंट में उम्मीद जताई कि आने वाले दिनों में सरकार झारखंड के विकास में सेवारत सरकारी कर्मचारी और आम अवाम के लिए दो कदम आगे चलकर काम करेगी जिससे झारखंड समृद्ध होगा.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : एसडीएम धालभूम के नेतृत्व में लगातार चौथे दिन चला नो पार्किंग जोन में जांच अभियान
आज के इस मौके पर झारोटेफ के प्रांतीय उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद, अंकेशक, कार्तिक प्रसाद वर्मा, जिला सचिव अख्तर अंसारी, राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ, जिला सचिव झारोटेफ केदार प्रसाद यादव, मुफ्फसिल लिपिक मोर्चा के प्रदेश संयोजक विकास सिन्हा, मालालता मूर्मू, अवधेश प्रसाद यादव, मो अख्तर अंसारी, राजेश कुमार सिंह, युगल किशोर पंडित, सुदीप कुमार, मो नौशाद शमा, सुधीर कुमार सिंह, रणधीर कुमार राय, मो इरशाद अंसारी, शिशिर कुमार, मो मुर्तजा, सफदर अली, सुबोध कुमार वर्मा, रमेश कुमार, शकील अहमद, दीपक साव उपस्थित थे.