फतेह लाइव रिपोर्टर

शहीद महेंद्र सिंह के शहादत दिवस की तैयारी को लेकर शास्त्री नगर और श्रीरामपुर क्षेत्र के महुआ टांड़ में बैठक आयोजित की गई. इन दोनों स्थान पर आय़ोजित की गई इस महत्वपूर्ण बैठक में जहां गिरिडीह विधानसभा में राजेश सिन्हा, एकराम अंसारी और नौशाद आलम की अगुवाई में बैठक हुईं वही महुआटांड में माले कन्हाई पाण्डेय, सनातन साहू, नवीन पांडे की अगुवाई में बैठक हुई. इस मौके पर निर्णय लिया गया कि गिरिडीह विधानसभा से  सैकड़ों की संख्या में 16 जनवरी को माले के सदस्यगण बगोदर पहुंचेंगे. दस जनवरी से मोहल्ला और बस्ती में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. माले नेता राजेश सिन्हा ने कहा कि दबे कुचले की आवाज थे, झारखंड और बिहार के नेतागण और जनता के लिए बड़ा सहारा थे.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : टाटा जू में काले हिरण और नीलगाय का हुआ आगमन

मजदूर, किसान, छात्र, दबे-कुचले के आवाज थे. गिरिडीह विधानसभा में पुलिस के द्वारा जनता पर दबिश के मामले में बदड़ीहा और तेलोडीह जैसे बड़े कांड में सभी नेताओं ने जिस समय दोनों बस्ती को छोड़ दिया था, उस समय कॉमरेड महेंद्र सिंह ने आकर मोर्चा संभाला और जनता का साथ दिया था. श्री सिन्हा ने कहा कि दोनों बस्ती के लोग महेंद्र सिंह के नामो को आज भी जिंदा रखे है. इस अवसर पर कन्हाई पाण्डेय, नवीन पांडे और सनातन साहू ने कहा कि कॉमरेड महेंद्र सिंह जननायक थे तथा दबे कुचले की आवाज थे. 16 जनवरी को बगोदर चलने का सभी को आवाहन किया गया. इस मौके पर किशोर राय, चंदन टुड, अशोक स्वर्णकार, मदसूदन कोल, गुलाम कोल भीम कोल, दीपक गोस्वामी और राजू दास के आलावा रतन गुप्ता, फरीद, चंदन आदि मौजूद थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version