फतेह लाइव, रिपोर्टर

माननीय नालसा नई दिल्ली एवं झालसा रांची के निर्देशानुसार, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गिरिडीह में “साथी कैंपेन” की शुरुआत की गई है. इसका उद्देश्य सड़कों पर रहने वाले बच्चों तथा चाइल्ड केयर होम में रह रहे उन बच्चों की पहचान करना है, जिनके पास आधार कार्ड या कोई अन्य पहचान पत्र नहीं है. इन बच्चों के आधार बनाने तथा उन्हें विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए एक समिति गठित की गई है. समिति के चेयरमैन श्री सफदर अली नैयर की अध्यक्षता में हाल ही में एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें टीम के सदस्यों ने भाग लिया. बैठक में कैंपेन के सफल क्रियान्वयन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : एनसीपी युवा मोर्चा ने सराईकेला खरसावां के उपायुक्त को सम्मानित कर जमीन विवाद में न्याय की मांग की

बच्चों के अधिकारों को सशक्त बनाने के प्रयास

इस समिति में जिला प्रशासन के विभिन्न पदाधिकारी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैनल अधिवक्ता, जागो फाउंडेशन के सदस्य तथा पारा लीगल वालंटियर शामिल हैं. टीम मिलकर ऐसे बच्चों की पहचान कर उनके आधार कार्ड बनवाने के साथ-साथ उनकी विभिन्न योजनाओं में भागीदारी सुनिश्चित करेगी. यह पहल बच्चों के सामाजिक और आर्थिक विकास में सहायक सिद्ध होगी और उन्हें अधिकारों के प्रति जागरूक करेगी.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version