फतेह लाइव, रिपोर्टर.
गिरिडीह शहर के कोलडीहा में शुक्रवार की सुबह हुई सड़क दुर्घटना में एक नाबालिक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतक की पहचान पहाड़ीडीह निवासी कुर्बान अंसारी के रूप में की गई है.
घटना के बाबत बताया गया कि स्कूटी पर सवार तीन नाबालिक गिरिडीह मॉर्निंग वॉक करने के लिए कोलडीहा के रास्ते से गिरिडीह स्टेडियम जा रहे थे. इसी दरमियान कोलडीहा पेट्रोल पंप के पहले एक तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी को ठोकर मार दी, टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कूटी पर सवार एक नाबालिक युवक की मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए.
वहीं वहां के लोगों ने आनन फानन में सभी को सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने कुर्बान को मृत घोषित कर दिया. अन्य दोनों का इलाज कराया जा रहा है. इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने शव को कोलडीहा मस्जिद के पास रखकर सड़क जामकर विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया.
इधर घटना की सूचना मिलने के बाद नगर थाना प्रभारी ज्ञान रंजन दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझने का प्रयास किया. वही इस मामले की जानकारी मिलने के बाद गिरिडीह B.D.O गणेश रजक भी मौके पर पहुंचे तथा लोगों को समझाया गया. इसके बाद लोगों ने जाम को हटाया.