फतेह लाइव, रिपोर्टर
गिरिडीह में शुक्रवार को अपर समाहर्त्ता की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभागार में जिला कौशल समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक में अपर समाहर्त्ता ने सभी विभागों से अपील की कि वे अपने स्तर से कौशल विकास के लिए कार्य योजना तैयार करें और रोजगार से जुड़ने के लिए प्रशिक्षणार्थियों को प्रेरित करें. उन्होंने कहा कि गिरिडीह जिला में स्थित कारखाना, अस्पताल, मॉल और वित्तीय संस्थानों सहित अन्य क्षेत्रों में कुशल कर्मियों की आवश्यकता है, जो प्रशिक्षण सेवा प्रदाताओं से संपर्क करके इस आवश्यकता को पूरा कर सकते हैं. साथ ही उन्होंने रोजगार के अन्य साधनों जैसे हेवी व्हीकल, कारखाने, अस्पताल, मॉल, होटल व्यवसाय के लिए भी कौशल प्रशिक्षण देने की आवश्यकता पर बल दिया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : उपायुक्त ने 15वें वित्त एवं पीएम-अभिम योजना के तहत स्वास्थ्य क्षेत्र की योजनाओं की समीक्षा, पूर्ण करने के दिए निर्देश
कौशल विकास के लिए विभागों को कार्य योजना बनाने का निर्देश
बैठक में जिला कौशल समन्वयक नवलेश निहार ने मुख्यमंत्री सारथी योजना, दीनदयाल उपाध्याय कौशल केंद्र, सक्षम झारखंड कौशल विकास योजना, बिरसा एवं एक्सेल योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जिले में कुल 14 प्रशिक्षण केंद्र संचालित हैं, जहां सिलाई, कंप्यूटर, हेल्थ केयर, इलेक्ट्रॉनिक्स, लॉजिस्टिक्स, कंस्ट्रक्शन, फूड प्रोसेसिंग सहित विभिन्न क्षेत्रों में प्रशिक्षण दिया जाता है. यह प्रशिक्षण युवाओं को रोजगार के लिए तैयार करता है. नवलेश निहार ने कहा कि यह योजना युवाओं के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है, जिससे उनकी रोजगार क्षमता में वृद्धि होगी और वे राज्य के आर्थिक विकास में अपना योगदान दे सकेंगे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : अंतरराज्यीय युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम का समापन, युवाओं को समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की अपील
कौशल विकास योजनाओं से युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे
बैठक में जिला कौशल पदाधिकारी रवि शंकर ने भी योजना के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि झारखंड के युवाओं के लिए स्वरोजगार और उद्यमशीलता कौशल विकसित करने की आवश्यकता है ताकि वे राज्य और देश के आर्थिक विकास में सहभागी बन सकें. बैठक में जिला नियोजन पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र, चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधि, और गिरिडीह में कार्यरत सभी प्रशिक्षण सेवा प्रदाताओं के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे.