• गरीब किसानों के रजिस्टर II की नकल की मांग पर प्रशासन की कार्रवाई के विरोध में धरना

फतेह लाइव, रिपोर्टर

गिरिडीह जिला अधिवक्ता संघ भवन के समक्ष अधिवक्ता अवधेश कुमार सिंह आठवें दिन भी अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे हुए हैं. उन्होंने कहा कि वह तब तक धरने पर रहेंगे जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जातीं, चाहे इसके लिए एक वर्ष तक भी धरना देना पड़े. उनका मुख्य विरोध गरीब किसानों को रजिस्टर II की नकल उपलब्ध न कराने के खिलाफ है. उन्होंने बताया कि उनकी इस जायज मांग को लेकर प्रशासन द्वारा जानलेवा हमला किया गया, जिसमें सीओ, बीडीओ, पुलिस और भू-माफिया शामिल थे.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : कोडरमा-बरकाकाना रेल लाइन दोहरीकरण परियोजना को मिली ऐतिहासिक स्वीकृति

अधिवक्ता अवधेश कुमार सिंह के धरने का आठवां दिन, न्याय की उम्मीद जारी

धरने के समर्थन में पहली बार अधिवक्ता संघ के कार्यसमिति सदस्य भुनेश्वर महथा भी शामिल हुए और उन्होंने कहा कि एक अधिवक्ता जो दूसरों को न्याय दिलवाता है, वह स्वयं न्याय पाने के लिए धरने पर है. उन्होंने अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष और पदाधिकारियों से यह सवाल उठाया कि जब उनके साथी सड़क पर धरने पर बैठे हैं, तो वे चुप क्यों हैं. भुनेश्वर महथा ने चेतावनी दी कि अगर मांगें पूरी नहीं हुईं, तो अधिवक्ता संघ के सदस्य भी अवधेश कुमार सिंह के समर्थन में आंदोलन करेंगे. इस दौरान उन्होंने प्रशासन की कार्रवाई की कड़ी निंदा की.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version