• झामुमो नेता प्रणव वर्मा ने किया उद्घाटन

फतेह लाइव रिपोर्टर

अखिल भारतीय मजदूर कल्याण सेवा संघ के द्वारा एक निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. इस चिकित्सा शिविर का उद्घाटन झामुमो के वरिष्ठ नेता प्रणव वर्मा ने किया. इस अवसर पर स्थानीय मुखिया और संस्था के सचिव रोहित वर्मा भी उपस्थित रहे. शिविर में गिरिडीह के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. अशोक कुमार वर्मा, डॉ. अजय कुमार, डॉ. सचिन कुमार, डॉ. अनु कुमारी, डॉ. शशी भूषण प्रसाद सहित अन्य चिकित्सकों द्वारा इलाज किया गया. शिविर में करीब डेढ़ सौ मरीजों का इलाज किया गया, जिनमें गठिया, सायटिका, एनीमिया, मलेरिया, टाइफाइड, शुगर, बीपी जैसी बीमारियों का उपचार हुआ.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur Breaking : जुगसलाई में देर रात ताबड़तोड़ फायरिंग, एक घायल

चिकित्सा शिविर में रोगियों को दी गई स्वास्थ्य संबंधी महत्वपूर्ण सलाह

चिकित्सा शिविर में मरीजों को सिर्फ इलाज ही नहीं, बल्कि उन्हें अपने स्वास्थ्य की नियमित जांच करवाने और खान-पान पर ध्यान रखने की भी सलाह दी गई. चिकित्सकों ने लोगों से अपील की कि वे समय-समय पर स्थानीय चिकित्सकों से स्वास्थ्य जांच कराएं और सही आहार का पालन करें. इस शिविर से न केवल लोगों को मुफ्त इलाज मिला, बल्कि उन्हें अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होने का भी एक अच्छा अवसर प्राप्त हुआ.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version