फतेह लाइव, रिपोर्टर.
गिरिडीह में कांग्रेस द्वारा आगामी तीन मई को रांची में आयोजित होने वाले संविधान बचाओ रैली को सफल बनाने को लेकर सोमवार को जिला कांग्रेस कार्यालय में एक बैठक हुई. इस मौके पर जिला प्रभारी पूर्व विधायक जयप्रकाश पटेल मुख्य रूप से उपस्थित हुए. वहीं बैठक की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष सतीश केडिया ने की.
यह भी पढ़े : Jamshedpur : जेएनएसी की महिला अधिकारी के क़्वार्टर में लाखों की संदिग्ध चोरी, पुलिस कर रही जांच
इस बैठक के दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को रैली की तैयारी को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए. उन्होंने सभी प्रखंड अध्यक्षों और मंडल अध्यक्षों को निर्देश देते हुए कहा कि इस रैली को संविधान बचाओ रैली का नाम इसलिए दिया गया है कि आज जो ताकत सत्ता में है. वह विभिन्न प्रकार से संविधान का गला घोटने में लगी है. उन्होंने कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर ने देश को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ संविधान दिया है. उसे बदलने की लगातार कोशिश हो रही है. जिसके खिलाफ हमें जिले के हर प्रखंड से हर पंचायत से कार्यकर्ताओं को रैली में शामिल कर राहुल गांधी के हाथों को मजबूत करना है.
बैठक में झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव नरेश वर्मा, अशोक विश्वकर्मा, जुनेद आलम, निजामुद्दीन अंसारी, मोहम्मद निजामुद्दीन, नागेश्वर मंडल, अशोक निराला, निरंजन तिवारी, अकबर अंसारी, रणधीर चैधरी, इतवारी वर्मा, पुरुषोत्तम चैधरी, सद्दाम हुसैन, सोहेल इराकी, बिलाल हुसैनी, पंकज सागर, उपेंद्र सिंह, अहमद राजा नूरी, सरफराज अंसारी, दिनेश विश्वकर्मा, त्रिभुवन दास, मोहम्मद अली खान सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे.