- सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा आयोजन के समापन पर अरघा घाट में सामूहिक हवन पूजन और भव्य भंडारे का आयोजन
फतेह लाइव, रिपोर्टर
गिरिडीह शहर के अरघा घाट स्थित उसरी नदी तट पर चल रहे सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा आयोजन का सोमवार को भव्य समापन हुआ. इस अवसर पर सुबह सामूहिक हवन पूजन का आयोजन विधि विधान से किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया. हवन पूजन के बाद आयोजन समिति द्वारा भव्य भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया. यह आयोजन 5 मई को मंगल कलश यात्रा से शुरू हुआ था, जिसमें महिला एवं पुरुषों की हजारों की संख्या में सहभागिता रही थी.
इसे भी पढ़ें : Giridih : बुद्ध पूर्णिमा का धूमधाम से हुआ आयोजन, भक्तों ने भगवान बुद्ध के जीवन पर किया चिंतन
श्रीमद भागवत कथा आयोजन में श्रद्धालुओं की उत्साही भागीदारी
इस आयोजन में प्रतिदिन वृंदावन से पधारे पूज्य आचार्य श्री रवींद्र कृष्ण शास्त्री जी महाराज ने श्रीमद भागवत कथा का महातमय सुनाया और भागवत की महिमा पर विस्तार से प्रकाश डाला. इसके साथ ही बाल लीलाओं का भी आयोजन किया गया. इस दौरान हजारों श्रद्धालु प्रतिदिन इस प्रवचन कथा का आनंद लेने पहुंचे. आयोजन की सफलता के लिए समिति के कृष्ण कुमार सिन्हा, ललित सिन्हा, भूपेन्द्र ओझा, प्रभात कुमार, विष्णु यादव, आशीष अंबस्ता, संतोष यादव, दीपक साव, और अन्य कई गणमान्य व्यक्तियों का अहम योगदान रहा. समाजसेवी एवं भाजपा नेता सेवानिवृत्त इंजीनियर विनय कुमार सिंह ने इस आयोजन की सफलता के लिए समिति के सभी सदस्यों को बधाई दी और कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज में समरसता और वातावरण की शुद्धि होती है.